शुक्रवार खेत से निकले मासूम का नदी में मिला शव, नदी में डूबने से हुई मौत

झाबुआ : घटना झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के गांव झकनावदा की बताई जा रहीं हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को मासूम अर्जुन पिता हीरालाल मेड़ा उम्र 3 वर्ष अपने खेत से अकेला नदी पार कर अपने घर लौट रहा था।  कि नदी में पैर फिसलने से मासूम नदी में बह गया। जिस पर शुक्रवार को परिजनों ने इधर उधर बहुत तलाश की बाद देर रात मधुकन्या नदी में खोज बिन भी की। लेकिन बच्चे का अता पता नहीं लगा। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने उल्टा बच्चे का शव नदी में तैरते देखा। तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। व परिजन को दी गई। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी एवं आरक्षक दीपक अलावा मौके पर पहुंचे। जहां शव को नदी से बाहर निकालने पर उसकी शिनाख्त गुम हुए अर्जुन के नाम से हुई। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी।

रिपोर्टर : मनीष कुमट जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.