वन विभाग जमीन में 2 जंगली सुवरो के शव मिले,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

झाबुआ -  झकनावदा शनिवार को सुबह भेरूपाड़ा कक्ष क्रमांक 297 वन विभाग के जंगल में जंगली सुवर के दो शव मिले। जिका पोस्टमॉर्टम किया गया।  पशु चिकित्सक डॉ.चेतन अवास्या ने सुवर का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद शव का दाह संस्कार किया गया। वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर राठौड़ ने बताया कि मृत्यु होने की सूचना पर वन आमले द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर उप वन मंडलाधिकारी झाबुआ,रेंजर पेटलावद की उपस्थिति में पशु चिकित्सक डॉ.चेतन आवास्य द्वारा सुवर का पोस्टमार्टम कर दोनों सुवरों का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर वन विभाग एसडीओ औलिया,रेंजर ओम प्रकाश बिरला,डिप्टी रेंजर जितेंद्र सिंह राठौर,बिट गार्ड शैलेष वसुनिया  एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर - मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.