हादसे के बाद उठी पुल बनाने की मांग,पुल निर्माण के बाद लग सकता है हादसों पर अंकुश

झाबुआ : ग्राम पंचायत झकनावदा के ग्रामीणों ने खेत पर आने जाने के आम मार्ग में नदी पर पुलिया निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत झकनावदा के शुक्रवार को मासूम के नदी में बह जाने से मौत के बाद ग्रामीणों ने सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि इस नदी से खेत पर आने जाने वालो को नदी में पानी गहरा होने से अपनी जान जोखिम में डाल कर अपने खेत पर आना जाना पड़ता है। जिससे आए दिन कभी मवेशी तो कभी बकरिया तो कभी बच्चे इस नदी को पार करने में हादसे का शिकार हो जाते है। तो कई बार मवेशी या इंसान अपनी जान तक से हाथ धो लेते हैं। अगर इस नदी के बीच आवाजाही के लिए नदी पर पुल का निर्माण हो जाता है तो आए दिन होने वाले हादसों पर अंकुश लग सकता है। हादसे से परेशान ग्रामीणजनो में आक्रोश देखने को मिला । वही  ग्रामीण बादल प्रजापत, दिलीप माली ,शोभाराम चोयल, भरत प्रजापत, ग्राम पंचायत पंच रामचंद्र  मेड़ा, भूरा मेड़ा पंच सुनील मेडा आदि ने नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी। 

इनका कहना है - मेरे द्वारा जिला प्रशासन को इस हादसे के पूर्व भी कई बार अवगत करवा दिया जा चुका है कि किसानों को इस नदी  के आवाजाही के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस पर पुल निर्माण होना अति आवश्यक है। जल्द ही इसका निर्माण करवाना चाहिए।

भाजपा मंडल अध्यक्ष झकनावदा, जितेंद्र राठौड़

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.