श्रंगेश्वर महादेव धाम पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को हजारों कावड़ियों ने बाबा महाकाल को किया जल अर्पण

झाबुआ - श्रावण मास के चौथे सोमवार को मधु कन्या नदी के तट पर स्थित शंकर मंदिर में सुबह से भक्तों की दर्शन हेतु लंबी कतार देखने को मिली। सुबह से भक्तों ने बाबा भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक,पूजन,आरती की। वही शाम को शंकर मंदिर परिसर एवं महाकाल राजा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिस पर नगर के भक्तों की भारी भीड़ दर्शन हेतु उमड़ी। वही महाकाल मित्र मंडल द्वारा श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शनि सिंगणापुर की मनमोहक झांकी बनाई। रात्रि में आरती पश्चात बाबा भूतेश्वर महादेव को पालकी एवं शनिदेव की आकर्षक झांकी को ढोल धमाके के साथ नाचते झूमते नगर भ्रमण करवाया गया। झांकी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दोबारा मंदिर परिसर पहुंची जहां आयोजन का समापन किया गया।इस अवसर बाबा महाँकाल मित्र मंडल का सराहनीय योगदान रहा । वही स्थानीय चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी सहित पूरे स्टॉफ ने सुरक्षा कमान संभाली।

हजारों कावड़ियों ने श्रंगेश्वर महादेव को किया जल अर्पण

जन -जन की आस्था के केंद्र श्रंगेश्ववर महादेव धाम पर श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सुबह से धार,झाबुआ,अलीराजपुर,रतलाम, इंदौर के हजारों श्रद्धालुओं ने श्रंगेश्वर धाम पहुंच कर बाबा महाँकाल, पंचमुखी हनुमान जी,माही माताजी,ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 श्री काशीगिरीजी महाराज के दर्शन वंदन पूजन का लाभ उठाया। इसके साथ ही कावड़ियों ने कोसों पैदल कावड़ यात्रा पूर्ण कर बाबा महाँकाल को कावड़ के माध्यम से जल अर्पण कर अपनी यात्रा पूर्ण कर मनवांछित फल मांगे। इसके साथ ही वर्तमान गादीपति श्री रामेश्वर गिरिजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रंगेश्वर महादेव का मनमोहक श्रृंगार किया

श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर झकनावदा के युवा आर्यन मिस्त्री एवं उनकी टीम के द्वारा श्रंगेश्वर महादेव का मनमोहक श्रृंगार किया गया। आर्यन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा यह श्रृंगार करीब एक घंटे में पूरी मेहनत व लगन से किया गया। जिसमें हमारे द्वारा श्रंगेश्वर महादेव के श्रृंगार में भंग, पंच मेवा, पुष्पों का उपयोग किया गया है। श्रृंगार पश्चात बाबा महाँकाल,पंचमुखी हनुमान, माही माताजी, ब्रह्मलीन महंत श्री श्री 1008 काशीगरी जी महाराज की आरती उतारी गई। बाद में प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धायुओं ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।

जिला प्रशासन के द्वारा श्रंगेश्वर धाम में प्रदान की गई सुरक्षा सेवाओं को लेकर की जा रही हर तरफ सराहना

जिला कलेक्टर नेहा मीणा एवं जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के द्वारा श्रावण मास के प्रारंभ होते ही श्रंगेश्वर महादेव धाम का सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए दौरा किया था। इस दौरान दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने- अपने विभागों को सुरक्षा सेवाओं के लिए निर्देशित किया गया था। इस पर पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीणा, व एसडीओपी सुश्री अनुरक्ति साबनानी पेटलावद के द्वारा अपने विभागों को  सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए समस्त संबंधित विभागों को जवाबदारी सौंपी गई। जिस पर पेटलावद सीबीएमओ डॉ.एम. एल. चौपड़ा , नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे झकनावदा ,रायपुरिया टीआई....,झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी आदि ने अपने मले के साथ श्रंगेश्वर महादेव धाम एवं माही तट की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी गई। जिसमें श्रावण मास के इस पवित्र माह में चारों श्रावण  सोमवार को शांति प्रिय तरीके से लाखों भक्तों ने बाबा महाँकाल के दर्शन किए। नहीं कोई बीमार हुआ नहीं कोई अप्रिय घटना घटी। इसी को मद्देनजर रखते हुए। गादीपति श्री महंत रामेश्वर गिरिजी महाराज, श्रंगेश्वर धाम समिति,श्री काशीगिरीजी गौसेवा समिति एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,हेमेंद्र जोशी,मनीष कुमट,संजय व्यास,मनोहर सिंह सेमलिया,परीक्षित सिंह राठौर, श्रेणिक कोठारी,भूपेंद्र सिंह सेमलिया,जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार,नारायण प्रजापत,मांगीलाल पड़ियार,पारस जैन,गौपाल राठौड़,राजेंद्र मिस्त्री, फकीरचंद माली आदि ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।

 रिपोर्टर - मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.