स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर में निकाली प्रभात फेरी

झाबुआ : जिले के ग्राम पंचायत झकनावदा में समस्त शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थाओं पर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें ग्राम पंचायत झकनावदा, विद्युत विभाग,आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था,शासकीय पीएम श्री विद्यालय,पशु चिकित्सालय,पुलिस चौकी झकनावदा,जिला सहकारी बैंक, मध्यप्रदेश नर्मदा ग्रामीण बैंक झकनावदा,शासकीय कन्या शाला,प्राथमिक,माध्यमिक कन्या शाला,लोटस स्कूल,सरस्वती शिशु मंदिर,गुरु विद्या एकेडमी इंद्रा कालोनी सहित संस्थाओं पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अपने स्थानों पर संस्था प्रमुखों ध्वजा रोहण किया। 

नगर में निकाली गई प्रभात फेरी

शासकीय पीएम श्री विद्यालय झकनावदा परिसर से नगर में स्थित समस्त शासकीय विद्यालय में अध्यरत छात्र छात्राओं की विशाल प्रभात फेरी नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली है। जिसमें "भारत माता की जय",जय जवान जय किसान,जो हम से टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा, इंकलाब जिंदा बाद जैसे नारों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ। बाद प्रभात फेरी का समापन दोबारा पीएम श्री विद्यालय परिसर पर हुआ जहां प्रभात फेरी एक सभा में परिवर्तित हुई। 

आयोजन का ऐसे हुआ श्री गणेश

सर्व प्रथम भारत माता एवं मां शारदा की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा धूप द्वीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर आयोजन का श्री गणेश किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देवकुंवर पडियार,झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,सरपंच श्रीमती रामीबाई- बालू मेड़ा,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, परीक्षित सिंह राठौर,श्रेणिक कोठारी,मनीष कुमट,संजय व्यास, राजेन्द्र मिस्त्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वही उपस्थित अतिथियों का संस्था के द्वारा पुष्प माला पहना कर स्वागत सत्कार किया। बाद आयोजन में नन्हे बच्चों द्वारा मां सरस्वती की नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। बाद समस्त स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वागत भाषण,देश भक्ति गीत,देश भक्ति गीत पर एकल,युगल नृत्य के माध्यम से खूब तालिया बटोरी। तो वहीं उपस्थित अतिथियों ने बच्चों को पारितोषिक भी भेट किए।

अतिथियों ने मध्याह्न भोजन चखकर बच्चों को परोसा

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शासकीय पीएम श्री विद्यालय में स्कूली छात्रों का मध्याह्न भोजन का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा आदि ने शाला में वितरण हो रहे मध्याह्न भोजन को पहले स्वयं चखा बाद समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को भोजन अतिथियों ने अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर सचिव विनोद कुमार देवदा,संदीप पाटीदार,वरिष्ठ अध्यापक श्रीकांत यादव,नारायण दास बैरागी,दिनेश बघेल, शत्रुघ्न मालवीय,कैलाश कटारा,भंवर सिंह परमार,पार्वती चौहान,रंजना बरफा,प्रतिभा सोलंकी,आयुषी जोशी,श्रीमती मोनू सोलंकी,श्रीमती आरती मिस्त्री,लक्ष्मी चौधरी (बबली),शिवानी चौहान,रूपाली बैरागी,हर्षिता चोयल उपस्थित रहे। आयोजन का सफल संचालन शत्रुघ्न मालवीय एवं हेमेंद्र कुमार जोशी ने किया। आभार श्रीकांत यादव ने माना।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.