किसानों का विरोध प्रदर्शन शुरू,यहां किया किसानों ने चक्का जाम,लगाए जमकर नारे

झाबुआ - प्रियांशी विचारधारा फसल बीमा की मांग को लेकर एक बार फिर किसानों ने अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है,दरसअल पेटलावद के ग्राम पंचायत बनी में सेकड़ो किसानों ने एकजुट होकर फसल बीमा की मांग को लेकर प्रशासन ओर बीमा कंपनी ओर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है, और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया गया है।
किसान यूनियन के जिला महामंत्री जितेंद्र पाटीदार के अनुसार मंगलवार को बनी में किसानों द्वारा चक्काजाम किया गया है, 20 दिन पूर्व पेटलावद एसडीएम ने किसानों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हुई है ऐसे में बनी क्षेत्र के किसान सबसे अधिक पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या को लेकर चक्काजाम किया है। जब तक किसानों की सुनवाई नही होगी चक्काजाम जारी रहेगा। इसके साथ ही प्राप्त जानकारी अनुसार बनी के कृषकों के साथ साथ सामली,कचरा खदान के कृषकों को भी यही समस्या का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब है कि 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पेटलावद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है।
रिपोर्टर - मनीष कुमट
No Previous Comments found.