देवउठनी ग्यारस पर होगा बाबा श्याम का महा कीर्तन सजेगा खाटू श्याम का आलौकिक दरबार

झकनावदा : देवउठनी एकादशी एवं बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में झाबुआ जिले के ग्राम झकनवादा में 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को बाबा श्याम का महा कीर्तन आयोजित होने जा रहा है। आयोजक समिति करने वाला श्याम करने वाला श्याम द्वारा बताया गया कि 31 अक्टूबर रात्रि 8:00 बजे श्री राम मंदिर प्रांगण नीम चौक (पुरानी चौकी) झकनावदा मैं खाटू श्याम का रतलाम के प्रसिद्ध श्याम सुंदर सरकार द्वारा आकर्षक साज सज्जा कर दरबार लगाया जाएगा। इसके साथ ही आयोजन में बाबा का अलौकिक श्रृंगार, पुष्प वर्षा , इत्र वर्षा,56 भोग अर्पण, अखंड ज्योत आदि का आयोजन भी किया जाएगा। आयोजन में खाटू श्याम भजन प्रवाहक दिनेश गुड़िया पिपरनी (धार), रतलाम जिले की ताजखेड़ा गांव की सुप्रसिद्ध भजन गायिका गायत्री वैष्णव एवं आपके अपने नगर के लाडले गायक महेंद्र चौहान झकनावदा के अपनी मधुर वाणी से बाबा श्री श्याम को भजनों के माध्यम से रिझायेगे। और भक्तों को खूब झुकाएंगे। आयोजक समिति ने क्षैत्रिय श्याम प्रेमियों से अपील की है कि आप समस्त जिले के श्याम प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कीर्तन का श्रवण कर आयोजन को सफल बनावे।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.