झकनावदा में २५ जनवरी को आयोजित होने वाले शौर्य संचलन को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में
झकनावदा : झाबुआ जिले के झकनावदा में आगामी २५ जनवरी को आयोजित होने वाले शौर्य संचलन को लेकर तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। इस भव्य आयोजन का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आयोजन समिति द्वारा गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज कर दिया गया है। मार्ग निर्धारण, सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, झंडे-बैनर, अनुशासन दल तथा स्वयंसेवकों की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। संचलन के दौरान पारंपरिक वेशभूषा, घोष-वाद्य और अनुशासित कदमताल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। प्रखंड संयोजक बादल प्रजापत झकनावदा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शौर्य संचलन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संस्कार, अनुशासन और सामाजिक समरसता का संदेश देना है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन से भी समन्वय स्थापित किया गया है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया की आयोजन में मुख्य रूप से पेटलावद के विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी,जिला अध्यक्ष प्रेमसिंह आजाद झाबुआ से पधार रहे है जिनका मार्गदर्शन सभी को मिलेगा।गौरतलब है कि झकनावदा में इस तरह का आयोजन पहली बार इतने व्यापक स्तर पर हो रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
रिपोर्टर : मनीष कुमट

No Previous Comments found.