पुरस्कार वितरण के साथ स्नेह सम्मेलन समारोह सम्पन्न
झाबुआ : नगर की शासकीय पीएम श्री विद्यालय में दिनांक २४ दिसंबर बुधवार को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11.00 बजे हुआ। सर्वप्रथम समस्त अतिथियों को प्राथमिक विभाग से स्काउट गाइड बैंड के साथ धूमधाम से आयोजन स्थल लाया गया । वही छात्र छात्राओं ने सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में देवेन्द्र कुमार ओझा (खण्ड शिक्षा अधिकारी, पेटलावद), विजेन्द्र कटारे (नायब तहसीलदार, उप तहसील झकनावदा) एवं श्रीमती रेखा गिरी (खण्ड स्त्रोत समन्वयक, पेटलावद), पालक संघ अध्यक्ष एफ सी माली पूर्व पालक संघ अध्यक्ष मांगीलाल चौधरी,ने माँ शारदा की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर धूपद्वीप प्रज्ज्वलित कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया। बाद संस्था द्वारा समस्त अतिथियों का साफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान, भूगोल एवं आईटी प्रदर्शनी, तात्कालिक भाषण, खेलकूद, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, सुगम संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा। इस अवसर पर बाल कैबिनेट (बाल संसद) का गठन प्रस्तुत किया गया। बाल कैबिनेट में गौरव बरबेटा (प्रधानमंत्री), निकुंज लछेता (उप प्रधानमंत्री) सहित विभिन्न विभागों के मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारियाँ संभालीं। बाल संसद की इस पहल को नेतृत्व क्षमता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक, खेल एवं नैतिक विकास पर बल दिया। इस अवसर स्कूल स्टाफ के प्राचार्य रमेश कुमार चौरसिया,उप प्राचार्य श्रीकांत यादव,नारायण दास बैरागी, हेमेन्द्र कुमार जोशी,कैलाश कटारा,शत्रुघन मालवीय, दीपिका चौहान, संदीप पाटीदार,प्रेमलता पाटीदार, दिनेश बघेल, रिंकू पंवार, सुरेश प्रजापत, यशपाल घाटिया, आरती मिस्त्री, शीतल गौस्वामी, ज्योति गहलोत, ललिता बर्फा, लक्ष्मी चौधरी, लक्ष्मण गहलोत,श्रीमती मोनू सोलंकी उपस्थित रहा। इस अवसर पर सभी का संस्था द्वारा सहभोज का भी आयोजन रखा गया।
रिपोर्टर : मनीष कुमट


No Previous Comments found.