“मुझे चढ़ गया भगवा रंग” के साथ नगर में निकला बजरंग दल का शौर्य संचलन

झकनावदा : झकनावदा नगर में आज बजरंग दल मधुकन्या नदी तट स्थित मैदान से भव्य शौर्य संचलन निकाला गया। शौर्य संचलन नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ निर्धारित सभा स्थल पर पहुँचा, जहाँ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

शौर्य संचलन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता अनुशासनबद्ध पंक्तियों में चल रहे थे। हाथों में भगवा ध्वज लिए कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रभक्ति और संगठन के जयघोष लगाए, जिससे नगर का वातावरण उत्साह और जोश से भर गया। सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से कार्यकर्ताओं द्वारा संयम और मर्यादा का विशेष ध्यान रखा गया। सभा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को ने संबोधित किया। साप्ताहिक मिलन प्रमुख मंगलेश सोनी अपने उद्बोधन में उन्होंने युवाओं से संगठन की विचारधारा को आत्मसात करते हुए राष्ट्र सेवा, सामाजिक समरसता और संस्कारों के संरक्षण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शौर्य संचलन का उद्देश्य युवाओं में आत्मबल, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित साप्ताहिक मिलन प्रमुख मंगलेश सोनी,प्रखंड मंत्री पंडित राम जी, प्रखंड पालक पेटलावद जितेंद्र जी महाराज, बजरंग दल के विभाग मंत्री सौरभ चतुर्वेदी पेटलावद भी उपस्थित रहे, जिन्हें उपस्थित जनों ने ध्यानपूर्वक सुना। उनके विचारों ने युवाओं को सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम का समापन शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। आयोजन में बजरंग दल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान रायपुरिया थाना प्रभारी गीता जाटव, झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी,उमरकोट चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह चौहान, मछलिया चौकी प्रभारी रामसिंह ने अपने दल बल के साथ सुरक्षा कमान संभाली। साथ ही शांति प्रिय तरीके से नगर में शौर्य संचलन संपन्न करवाया। सफल आयोजन में रायपुरिया प्रखंड संयोजक बादल प्रजापत व उनके समस्त कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.