नगर के सकल श्रीसंघ को दिया भोपावर तीर्थ व मेवानगर धाम पेटलावद पधारने का निमंत्रण

झकनावदा : (निप्र)- दिनांक २ जनवरी २०२६ को मालवा भूषण आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय श्री नवरत्न सागर सूरी जी महाराज साहब के सुशिष्य आचार्य भगवंत युवा हृदय सम्राट श्री विश्वरत्न सागर सूरीजी महाराज साहब का मेवानगर पेटलावद में पदार्पण होगा । इसके साथ ही २ जनवरी को प्रवचन होंगे। ३ जनवरी पूर्णिमा महोत्सव आयोजन दामोदर कॉलोनी स्थित श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ दरबार में पूर्णिमा महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करेगे। बाद ७ जनवरी २०२६ को श्री भोपावर महातीर्थ  में गुरुदेव की पुण्यतिथि गुरु समर्पण महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी। आयोजन की निमन्त्रण पत्रिका लेकर गुरुदेव के परम भक्त राजेश काठेड़ नलखेड़ा, प्रसिद्ध संगीतकार त्रिलोक मोदी, पंकज जे. पटवा, गौरव डग आदि ने झकनावदा श्रीसंघ में पहुचे जहाँ उपस्थित शेतानमल कुमट, मनीष कुमट,दिनेश मांडोत,प्रकाश मांडोत,आशीष भांगू, तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय कुमार वोहरा,मितेश कुमट को सकल श्रीसंघ की आमंत्रण पत्रिका भेंटकर सम्पूर्ण आयोजन में पधारने की अपील की।

 

रिपोर्टर : मनीष 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.