पूर्व कैबिनेट मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत का मेला आयोजक समिति ने साफ़ा बांधकर किया भव्य स्वागत
झकनावदा - झकनावदा में आयोजित माँ माही माता जी मवेशी मेला आयोजन में २९ दिसंबर को पधारें असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल, मध्यप्रदेश शासन में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सुल्तान सिंह शेखावत का मेला आयोजक समिति द्वारा पारंपरिक रूप से साफ़ा बांधकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों ने पुष्पमालाओं से उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,मेला समिति अध्यक्ष ठा.मनोहरसिंह सेमलिया,ठा.परीक्षित सिंह राठौर,नारायण प्रजापत आदि ने शेखावत का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। वही शेखावत ने मेला आयोजक, पंचायत कर्मियों,दुकानदारों व पत्रकारों को सफल मेले की शुभकामनायें दी । इसके साथ ही कहा की इस मेले की परम्परा को निरंतर जारी रखें इसके लिए में अपनी सरकार से मद की बात करूँगा ।
मेला आयोजक समिति ने दोनों ही राजनैतिक दलों का साफ़ा बंधवाकर किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान मेला आयोजक समिति द्वारा राजनीतिक दलों के भाजपा नेत्री एवम जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति देवकुंवर पड़ियार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,परीक्षित सिंह राठौर,पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा,पूर्व मंडी अध्यक्ष घनश्यामसिंह सेमलिया,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शक्तिसिंह राठौर सेमलिया,मेला समिति अध्यक्ष मनोहरसिंह सेमलिया,अजय जैन,कांग्रेस नेता जुवानसिंह टोडी,टेटिया टोड़ी एवं पत्रकार मनीष कुमट,संजय व्यास,हरीश राठौड़,अरविंद राठौर,नारायण राठौड़,पीयूष राठौड़,एफ.सी.माली का भी साफा बांधकर सम्मान किया गया। वही इस मेले में अपनी सेवाएँ प्रदान करने वाले सहयोगी सचिव विनोद देवदा,गजेंद्र पाल सिंह राठौर सेमलिया,नारायण सोलंकी,रतन लाल सिंगाड़,गिरधारी भायल का भी साफा पहनाकर स्वागत किया । वही मेले में शांति पूर्ण तरीके से सुरक्षा व्यवस्था संभाले पुलिस कर्मी प्रधान आरक्षक अविनाश निषाद,आरक्षक राजू मुवेल,आरक्षक दीपक अलावा के साथ एएस एफ के जवानों का भी सम्मान किया गया । साथ ही झकनावदा पुलिस चौकी पर नवीन पद भार ग्रहण करने पर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सिंह सिसोदिया का भी स्वागत सत्कार किया गया ।
सम्मान करना मेला आयोजन की परंपरा का हिस्सा है
इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष ठा.मनोहर सिंह सेमलिया ने कहा कि समाज, शासन एवं जनसरोकारों से जुड़े व्यक्तियों का सम्मान करना मेला आयोजन की परंपरा का हिस्सा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री शेखावत ने मेला आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया
कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त श्री सुल्तान सिंह शेखावत ने स्वागत के लिए आयोजक समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि असंगठित कर्मकारों के कल्याण हेतु मध्यप्रदेश शासन निरंतर कार्य कर रहा है और भविष्य में भी श्रमिकों के हित में योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इस अवसर पर मेला आयोजक समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। संपूर्ण आयोजन का सफल संचालन हेमेन्द्र कुमार जोशी ने किया। आभार प्रदर्शन गजेंद्रपाल सिंह राठौर ने माना।
रिपोर्टर - मनीष कुमट


No Previous Comments found.