कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया व पूर्व सांसद डामोर को दिया ब्रह्मलीन महंत काशीगिरी की तेईसवीं पुण्य तिथि पर पधारने का न्योता

झाबुआ : श्रृंगेश्वर धाम में सौंदर्यकरण व घाट निर्माण के लिए 6 करोड़ 28 लाख की राशी स्वीकृत करवाने पर सुश्री भूरिया का किया सम्मान, गुरु भक्तों ने माना सुश्री भूरिया का आभार झाबुआ ज़िले की हृदय स्थली कहे जाने वाले श्रृंगेश्वर महादेव धाम को कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया पर्यटक स्थल के रूप में करेगी विकसित है सुश्री भूरिया के अथक प्रयासों से इस धाम के लिए 6 करोड़ 28 लाख रुपये की राशी स्वीकृत करवाई गई । जिसमे श्रृंगेश्वर धाम में सौन्दर्यकरण व घाट निर्माण किया जाएगा । उक्त स्वीकृति के बाद श्रृंगेश्वर महादेव धाम के गादीपति व जूना अखाड़ा के महासचिव महंत रामेश्वर गिरी महाराज, झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़,वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह राठौर सेमलिया,झकनावदा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ठा.परीक्षित सिंह राठौर,समाजसेवी हेमेन्द्र कुमार जोशी ने कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के निवास पर पहुंचकर साल औड़ाकर सम्मान किया। एव श्रृंगेश्वर धाम को इतनी बड़ी सौग़ात दिलाने पर सुश्री भूरिया का आभार प्रकट किया । मंत्री सुश्री भूरिया व पूर्व सांसद डामोर को आयोजन में शामिल होने का दिया न्योता 8 जनवरी 2026 को श्रृंगेश्वर धाम में आयोजित होने वाले ब्रह्मलीन महंत काशीगिरीजी महाराज के तेवीसवी पुण्य तिथि के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपस्थित जनों ने  केविनेट मंत्री सुश्री भूरिया व पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर के निवास व अपर कलेक्टर सी.एस.सोलंकी झाबुआ कार्यालय पहुंचकर उन्हें श्रृंगेश्वर महादेव धाम में आयोजित आयोजन में शामिल होने की निमंत्रण पत्रिका भेट कर न्यौता दिया ।आयोजक समिति ने गुरु भक्तों से आयोजन में पधारने की,की अपील श्रृंगेश्वर धाम संचालक समिति व गुरु भक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रृंगेश्वर महादेव धाम के ब्रह्मलिन महंत काशीगिरी महाराज की तेईसवी पुण्य तिथि पर आयोजित होने वाले आयोजन में 7 जनवरी को रात्रि में गुरुभक्तों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही 8 जनवरी को सुबह गणेश स्थापना, रुद्र अभिषेक, पूर्णाहुति,महाआरती के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। इस हेतु समस्त देश,प्रदेश सहित जिले के गुरु भक्तो से अपील है कि आप सभी उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर गुरु भक्ति का परिचय देते हुए आयोजन को सफल बनायें। ले सकते हैं दर्शन के साथ साथ नौका विहार का आनंद आप को बता दें कि श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर आप महादेव, पंच मुखी हनुमानजी,माही माताजी, ब्रह्मलीन महंत काशीगिरी महाराज के दर्शन कर साथ ही इस तीनो और से प्रकृति की गौद में बेस इस धाम मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में क़ैद कर सकते हैं इसके साथ ही यहाँ माही डेम के बैक वॉटर के बीच नौका विहार का आनंद भी ले सकते हैं ।

रिपोर्टर :  मनीष कुमट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.