झकनावदा पुलिस ने २३ हज़ार की लागत की अवैध शराब की जप्त

झाबुआ - झकनावदा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सिसोदिया को तारखेड़ी बिजौरी मार्ग पर एक मोटर-साइकिल पर 1 व्यक्ति द्वारा आठ पेटी अवैध शराब ले जाते हुए सूचना मिली जिसके बात चौकी प्रभारी द्वारा मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए टिम गठित कर अवैध शराब परिवहन करते अपराधी को धर दबोचा। बाद मोटरसाइकल, आठ पेटी अवैध शराब और अपराधी को चौकी पर लाया गया। जहाँ अपराधी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड खंकाला जा रहा है बाद अपराधी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया की कुल आठ पेटी शराब की लागत २३००० हज़ार रुपए बताई जा रही है जिसमे कुल शराब ९६ लीटर व मोटर साइकिल कीमत ५० हज़ार की जप्त की गई । इस पर प्रधान आरक्षक अविनाश निषाद, एएसआई राजवीर जाट,आरक्षक दीपक अलावा, आरक्षक राजू मुवेल का सहयोग रहा।

रिपोर्टर - मनीष कुमट जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.