विधि-विधान के साथ ध्वज दंड स्थापना कार्यक्रम संपन्न

झाबुआ : शंकर मंदिर प्रांगण, झकनावदा में मंगलवार को विधि-विधान के साथ ध्वज दंड स्थापना कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में धर्म और आस्था से जुड़े श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। ध्वज दंड स्थापना के साथ क्षेत्र में धार्मिक वातावरण और भक्तिमय उल्लास देखने को मिला। इस अवसर पर श्रृंगेश्वर महादेव धाम के गादीपति महंत रामेश्वर गिरी जी महाराज एवं प.पू.साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती (दीदी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों संतों के सान्निध्य में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन-अर्चन के साथ ध्वज दंड की स्थापना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन, ग्रामीणजन एवं धर्मप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आगामी 18 जनवरी को आयोजित होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर भी सभी हिंदू भाइयों से आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर हिंदू समाज अपनी एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना का परिचय दे। साथ ही इस अपने कार्यक्रम में हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का निवेदन भी किया गया।

ध्वज दंड स्थापना कार्यक्रम के समापन पर संतों द्वारा समाज की सुख-समृद्धि, शांति और सद्भाव के लिए आशीर्वचन दिए गए। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय समिति एवं श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर : मनीष कुमट 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.