पुनीत बोहरा बने करवड़ क्षेत्र के दैनिक भास्कर प्रतिनिधि

झाबुआ : झाबुआ जिले के करवड़ क्षेत्र में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र 'दैनिक भास्कर' द्वारा पुनीत बोहरा को करवड़ क्षेत्र का आधिकारिक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।

बोहरा की कार्यकुशलता और क्षेत्र की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, मित्रों और शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

जनता की आवाज बनेंगे बोहरा
अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए पुनीत बोहरा ने कहा कि, "पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं करवड़ क्षेत्र की जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाऊं और शासन-प्रशासन तक जनता की आवाज पूरी ईमानदारी के साथ पहुँचाऊं।"
उनकी इस उपलब्धि पर सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत स्तर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। लोगों को उम्मीद है कि बोहरा के नेतृत्व में क्षेत्र की खबरों को एक नया आयाम मिलेगा।

रिपोर्टर : विनोद शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.