पेटलावद में 30 जनवरी को मनेगा श्री नाकोड़ा भैरव दादा का भव्य स्थापना दिवस महोत्सव

पेटलावद :  मालवा अंचल की पावन धरा पेटलावद एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और आस्था के अद्भुत संगम की साक्षी बनने जा रही है। श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ ट्रस्ट मंडल एवं कार्यकारिणी समिति के तत्वावधान में आगामी 30 जनवरी, शुक्रवार को श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव दरबार, मेवानगर पेटलावद में स्थापना दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दिव्य अवसर पर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से हजारों श्रद्धालुओं के पधारने की संभावना है।

ब्रह्म मुहूर्त में लगेगा भक्तों का ताता

महोत्सव की शुरुआत अलसुबह प्रातः 4 बजे से दादा के दरबार में मन्नत अर्जी लगाने के साथ होगी, जहाँ श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और विश्वास के साथ दादा से मनोकामनाओं की प्रार्थना करेंगे। इसके पश्चात प्रातः 7:30 बजे सकल श्री संघ पेटलावद एवं बाहर से पधारे अतिथि भक्तों के लिए नवकारसी का आयोजन किया जाएगा।

भव्य वरघोड़ा रहेगा मुख्य आकर्षण

महोत्सव का प्रमुख आकर्षण धाम के गादीपति सुमित जी पीपाड़ा के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में प्रातः 9 बजे निकलने वाला भव्य वरघोड़ा होगा। यह शाही जुलूस दादा के दरबार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः दरबार पहुंचेगा। वरघोड़े में 11 घोड़े, 11 बग्गियां, 2 बैंड और 11 ढोल शामिल रहेंगे, जो पूरे नगर को भक्तिमय स्वरलहरियों से गुंजायमान कर देंगे। इस दौरान 111 फीट का विशाल ध्वज, 51 मध्यम ध्वज एवं 100 छोटे ध्वज श्रद्धा का संदेश देते हुए लहराएंगे।

यह रहेगा विशेष आकर्षण

विशेष आकर्षण के रूप में लाभार्थी परिवार अपने सिर पर गुलाब की माला, नारियल, छप्पन भोग, लड्डू एवं मिठाइयाँ धारण कर नगर भ्रमण करेंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए आस्था और भक्ति का अनुपम दृश्य प्रस्तुत करेगा।

विधि-विधान से होगी स्थापना, 35 कुंडीय हवन का होगा आयोजन

नगर भ्रमण के पश्चात दरबार में श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ भगवान, श्री नाकोड़ा भैरव देव, श्री अछुपता माताजी तथा श्री नाकोड़ा काला-गोरा भैरव देव की विधि-विधान से स्थापना की जाएगी।
दोपहर 12:39 बजे दादा की भव्य महाआरती संपन्न होगी। इसके पश्चात दरबार परिसर में 35 हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां प्रदान की जाएंगी, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण हो उठेगा।

भूमि पर शुभ मुहूर्त संपन्न होगा

कार्यक्रम के अगले चरण में सभी श्रद्धालु बैंड-बाजे एवं ढोल-नगाड़ों के साथ सामूहिक रूप से दादा की पावन भूमि की ओर प्रस्थान करेंगे। यहाँ लाभार्थी परिवार स्वर्गीय श्री रामलाल जी के सुपुत्र महेंद्र कुमार जी एवं उनके प्रपौत्र आशुतोष, अनिरुद्ध, रुद्रांश और दृश्यंत अग्रवाल परिवार द्वारा दादा की भूमि का शुभ मुहूर्त विधिवत संपन्न किया जाएगा।

ट्रस्ट मंडल ने किया भावपूर्ण आग्रह

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ ट्रस्ट मंडल ने समस्त धर्मप्रेमी जनता, श्रद्धालुओं एवं दादा के भक्तों से इस गरिमामय स्थापना दिवस महोत्सव में पधारकर धर्मलाभ लेने का भावपूर्ण आग्रह किया है। आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.