राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘महिला सम्मेलन’’ का आयोजन 25 मार्च को

झालावाड़ - राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तर पर 25 मार्च को प्रातः 9.30 बजे से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘‘महिला सम्मेलन’’ का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने बताया कि 25 मार्च को बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, कॉलेज शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे एवं डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में राशि का स्थानान्तरण किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से संवाद किया जाएगा।
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.