नचिकेता गुरुकुल छात्रवृत्ति समूह जयपुर राजस्थान में तीन बहिनों का हुआ चयन

झालावाड़ - विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में मचिकेता गुरुकुल छात्रवृत्ति समूह जयपुर राजस्थान द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन साक्षात्कार किया गया था जिसमे विद्यालय में अध्यययनरत कक्षा नवम की तीन बहिनों (मानवी सुमन ,इशिका कहार एवं मधुबाला पाटीदार) का चयन हुआ I विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सीतराम सेन ने बताया की बहिनों को जयपुर में प्रक्षिक्षण दिया जायेगा एवं वर्तमान और आगामी सत्र में शिक्षण हेतु शेक्षिक व्यय कि राशी छात्रवृत्ति कि रूप में प्रदान कि जायेगी Iकार्यक्रम में मुख्य अतिथि बहिनों के अभिभावक देवकीनंदन सुमन और सुरेश कुमार कहार उपस्थित रहे I अतिथि का स्वागत सत्कार विष्णु प्रसाद कारपेंटर द्वारा किया गया I चयनित बहिनों I मुख्य अतिथि द्वारा भैया बहिन को बोर्ड परीक्षा के बारे में रखी जाने वाली सावधानियां एवं होने वाली त्रुटियों के बारे में अवगत करवाया गया I कार्यक्रम में मंच सञ्चालन गिरिराज शर्मा द्वारा किया गया I कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहें I
रिपोर्टर - रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.