झालावाड़ में हुई लक्ष्य से अधिक 33970 एमटी गेहूं की खरीद

झालावाड़ : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार वर्तमान में झालावाड़ जिले में 15 स्वीकृत खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है। जिला रसद अधिकारी देवराज रवि ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 31800 एम.टी. निर्धारित है जिसके विरूद्ध बहुत कम समय में अभी से ही लक्ष्य से अधिक 33970 एम.टी. की खरीद हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 19126 कृषकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है तथा नये कृषकों का 25 जून तक रजिस्ट्रेशन चलेगा। समर्थन मूल्य पर 30 जून तक निरन्तर खरीद चलती रहेगी।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.