जिले का प्रत्येक पात्र व्यक्ति बीमा से कवर हो - जिला कलक्टर

झालावाड़ : जिला स्तरीय बीमा समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से कहा कि मनुष्य के जीवन में बीमा की कई प्रकार से उपयोगिता है। बीमा जहां एक ओर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है वहीं अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। इसलिए जिले का प्रत्येक पात्र व्यक्ति बीमा से कवर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले की बीमा हेतु पात्र जनसंख्या के आंकड़ों की समीक्षा को देखते हुए जनाधार में पंजीकृत परिवारों में से लगभग 82 प्रतिशत परिवार आयुष्मान आरोग्य योजना में बीमा से कवर हैं जबकि विभिन्न बैंकों के माध्यम से 18 से 70 वर्ष की उम्र तक के लगभग 48 प्रतिशत लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कवर हैं। इस प्रकार जिले कें लगभग 90 प्रतिशत पात्र व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बीमा में पंजीकृत हैं। इस दौरान जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बीमा से शेष लोगों को भी जागरूक कर उनका बीमा करवाएं ताकि वे भी विशेष परिस्थितियों में इनका लाभ ले सकें। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा श्रमिकों एवं अन्य बीमा से वंचित ग्रामीणों का बीमा करवाने की बात कही। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश यादव, जिला परिषद् के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र निमेष, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आशुतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.