प्रयास करने से हर समस्या का समाधान संभव है - जिला कलक्टर

झालावाड़ : हर समस्या का समाधान संभव है बस आवश्यकता है प्रयास करने की और यह प्रयास झालावाड़ की सम्पूर्ण प्रशासनिक टीम ने किया जिसके फलस्वरूप सिविल सर्विस डे पर झालावाड़ जिले को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा सम्मान मिला है। यह बात जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कही। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी नेतृत्व क्षमता और मनोबल को मजबूत रखें ताकि विभाग के सभी कार्यों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी होनी चाहिए। प्रगति कम है तो बढ़ाएं तथा अच्छी है तो उसे बनाएं रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिला विभिन्न योजनाओं में अग्रणी चल रहा है। जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर आमजन की शिकायतों के निस्तारण में बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार शिकायतों का निस्तारण कम से कम समय में किया जाए साथ ही परिवादी संतुष्टि प्रतिशत भी बेहतर बनाए रखें। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि किसी भी विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यालयों व भवनों में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, अगर है तो उसे तुरन्त हटाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों के आसपास हो रहे अतिक्रमण व गंदगी का निस्तारण कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को दिए। उन्होंने उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति को शेष ग्राम सहकारी समितियों का शीघ्र गठन करने, सभी खरीद केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों के लिए भूमि आवंटन हेतु जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लोगों के वेरिफिकेशन के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। वहीं हरनावदागजा सड़क निर्माण के समय टूटी पेयजल पाईप लाईन को ठीक करवाने तथा संबंधित ठेकेदार व अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस समस्या की वजह से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच रहा है उसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें ताकि उसका अवलिम्ब निस्तारण कर आमजन को लाभ पहुंचाया जा सके। इस दौरान पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य भवन परिसर में पक्षियों के लिए परिण्डे भी बांधे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.