संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं व परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षको का सम्मान समारोह

झालावाड़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में तहसील स्तर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं व परीक्षा में सहयोग करने वाले शिक्षको का सम्मान समारोह मंगलवार को कस्बे एल बी एस स्कूल में आयोजित किया गया। परीक्षा प्रभारी श्रीमती भगवान मीणा ने बताया कि कक्षा 5 से 12 वीं तक के विद्यार्थियो के लिए आयोजित परीक्षा में बकानी ब्लॉक के कुल 24 छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनको गायत्री परिवार झालावाड से आए सदस्यों ने स्मृति चिन्ह व नगद राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मनित किया वहीं परीक्षा सम्पन्न करवाने वाले शिक्षको को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया गया। इस अवसर पर झालावाड से पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद शर्मा,मदन सिंह,कृष्ण चंद पाटीदार,किशन सिंह परमार,चन्द्र शेखर श्रोत्रिय,हरदान सिंह,बकानी से मुख्य ट्रस्टी जय प्रकाश शर्मा,देवेश गांधी निर्मल(पिंटू) शर्मा,मनोहर सिंह बना,निर्मल शर्मा,ललित शर्मा,श्याम मनोहर कनेरिया,ललित गौत्तम,सहित गायत्री परिवार से जुड़े अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.