भाजपा मंडल बकानी कार्यकर्ता ने दी पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दिवंगत मृतकों को श्रद्धांजलि समर्पित कर मौन धारण किया

बकानी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले 28 लोग शहीद हुए। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भाजपा मंडल बकानी द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। बकानी भाजपा कार्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष ओम लोधा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलन किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित किए। जिला मंत्री मनोज मुजा, पुर्व मंडल अध्यक्ष पुनम शर्मा, जिला परिषद सदस्य रोशन लोधा, फुलचंद गुप्ता, हरिश व्यास, ओम सोनी, मांगीलाल लोधा, हेमंत शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि राधुसिह तंवर, सरपंच बलवंत गुर्जर, कमल श्रृंगी, अमर रुहेला, प्रकाश गुर्जर, प्रेम जोगी, मुकेश गुर्जर रामबाबू विश्वकर्मा, हेमकरण गोड़, नरोत्तम प्रजापति, महेश दांगी, रोहित कनेरिया, दयाराम भील, प्रेम तंवर, सीताराम लोधा, भागचन्द दांगी, राहुल गुर्जर, शकील अहमद, गोरव नामदेव, रामबाबू गुर्जर, भगवानसिंह गुर्जर, सुरेश लोधा एवं समस्त जनप्रतिनिधि मंडल पधाधिकारी एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ता मोजुद रहे।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.