जिहादी इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन

झालावाड़ : जम्मूकश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल के देशव्यापी आव्हान के तहत झालावाड़ के राधारमण मंदिर प्रांगण में हिंदू समाज के लोग एकत्र हुए,और वहां से आक्रोश रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे,वहां पहुंचकर जिहादी इस्लामी आतंकवाद का पुतला दहन किया। विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री संदीप श्रोत्रिय ने वहां उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान व उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कर घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश हो। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया, घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि 1990 के आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है।उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्मरण कराया कि कुछ दिन पूर्व ही एक सांसद ने कहा था कि कश्मीर में जो यात्री या पर्यटक आ रहे हैं या जमीन खरीद रहे हैं वे यहां सांस्कृतिक अतिक्रमण कर रहे हैं।उसके कुछ दिन के बाद ही, पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष ने कहा कि था हमारे सामने कश्मीर को वापस लेना ही एक मात्र एजेंडा रह गया है। अपने उसे एजेंडे की पूर्ति के लिए ही शायद उसने यहां जिहादी आतंकवादी  हमला कराया! यह कोई सामान्य आतंकवादी घटना नहीं अपितु, पाकिस्तान का भारत के विरुद्ध खुले युद्ध की घोषणा है। इसका जवाब भारत सरकार को उतनी ही शक्ति से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन दुबारा लौटने का और पाकिस्तान का कोई नेता या सैन्य अधिकारी इस तरह के शब्द बोलने की दुस्साहस ना कर सके। कुछ लोग कहते हैं कि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता लेकिन उसका मजहब अवश्य होता है, यह साफ दिखाई देता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत के मुस्लिम नेता इस निर्मम नरसंहार पर क्यों चुप्पी साधे हैं? वे वक्फ एक्ट का झूठा डर दिखाकर तो पूरे देश में अफरा तफरी मचा सकते हैं लेकिन, कश्मीर घाटी में मारे गए इन मासूम हिंदू यात्रियों की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरने का साहस नहीं कर सकते! यह स्थिति अच्छी नहीं है ।इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। पूरा देश इस समय गुस्से में है। इस पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए अन्यथा यह आक्रोश और बढ़ सकता है। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेठा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि  कल झालावाड़ जिले के डग कस्बे में एक निर्दोष फोटो ग्राफर की केवल साइड के चक्कर में गोली मारकर हत्या कर दी गई,आए दिन इस तरह की घटना जिले में खुलेआम चाकूबाजी, गुंडागर्दी,हत्याएं हो रहीं हे। चाकू और गोली हत्या की घटना आम हो चुकी हे।कल डग कस्बे में हुई घटना से जिले का आमजन भयभीत डरा हुआ हे। इस घटना में जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तार  नहीं होती तो हिन्दू समाज द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जायेगा। मुस्लिम समाज के उन व्यक्तियों जिन्होंने हिंदू समाज के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की, उनके मकानो की,जमीनों की पट्टा,पैमाईश की जाए और अवैध पाए जाने पर तुरंत ध्वस्त किया जाए तथा सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस मौके पर विहिप,बजरंग दल, सेवा भारती,एबीवीपी,श्री कृष्ण गोशाला,महावीर सेवा दल,भाजपा, व्यापार महासंघ,गढ़ गणेश समिति, ब्रह्म कुमारी, हल्दीघाटी गोशाला समिति,समाज के प्रमुख,धार्मिक,समाजिक,व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी  भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.