हजरत मामू भानेज रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स का समापन

झालावाड़ : बकानी हिंदू_मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक हजरत मामू भानेज रहमतुल्लाह अलैह के तीन दिवसीय उर्स का समापन कुल की रस्म के साथ हुआ है।देर रात तक कव्वालियों का दौर चला उर्स में मुंबई टीवी रेडियो सिंगर अली हसन साबरी ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए तो वही दिल्ली टीवी रेडियो सिंगर आमील आरिफ के कलामों पर अकीदतमंद झूम उठे उर्स में मेले जैसा माहौल रहा है।तो वही उर्स में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जिला सह संयोजक आमिर खान,पीसीसी सदस्य सैय्यद इमरान अली,बकानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत चतुर्वेदी,पूर्व सरपंच रटलाई छगन सिंह गुर्जर,कुशवाह समाज जिलाध्यक्ष प्रकाश कुशवाह,जिला कांग्रेस के रईस खान रटलाई,नगर परिषद झालावाड़ पार्षद इनाम जफर,काले शाह बाबा दरगाह झालावाड़ सदर इमरान भाई,वाजिद खान झालावाड़ आदि गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की है।जहां सभी गणमान्य लोगों का महफिल खाने में उर्स कमेटी सदर अल्ताफ हुसैन नीलगर व उर्स कमेटी द्वारा सम्मान किया गया है।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.