जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक हुई सम्पन्न

झालावाड़ : जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति की बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने झालावाड़ में आमजन द्वारा मादक पदार्थों के अत्याधिक सेवन को गंभीर बताते हुए इस पर नियंत्रण लगाने हेतु जिला स्तरीय नार्को कोर्डिनेशन समिति के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा करते हुए जिले के संभावित क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ड्रग अधिकारी को नियमित रूप से जिले में मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक की जांच करनेे तथा अनियमितता पाए जाने पर ड्रग लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अफीम की खेती करने के पश्चात् शेष बचे डोडा चूरा के नियमानुसार नष्टीकरण के संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन काश्तकारों ने नष्टीकरण नहीं करवाया है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।बैठक में जिला कलक्टर ने बच्चों एवं आमजन को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी से अवगत कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रमों, रैली आदि के आयोजन के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, जिला अफीम अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.