जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

झालावाड़ : आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सहकार भवन के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े समस्त विभागों की योजनाओं की प्रगति एवं आमजन से जुड़े कार्यों के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

आवश्यक स्थानों पर की जाए टैंकरों से जलापूर्ति

गर्मी के मौसम में जिले में सुचारू पेयजल आपूर्ति एवं कन्टिजेन्सी प्लान की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को अधिक आवश्यकता वाले क्षेत्रों सहित मेडिकल कॉलेज में पानी के टैंकरों से जलापूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी की उपलब्धता के बाद भी जिले में पानी की किल्लत से संबंधित समस्याएं ना आए इस बात का विशेष ध्यान रखें।
समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों ना आए कोई समस्या
जिले में विभिन्न केन्द्रों पर गेहूं आदि की समर्थन मूल्य पर चल रही खरीद की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जिन किसानों के टोकन कट चुके हैं उनकी खरीद शीघ्र करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आए। साथ ही खरीद केन्द्रों पर बारदाने की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को प्रतिदिन खरीद कार्य एवं बारदाने की उपलब्धता की सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय को देने के निर्देश दिए।
शत-प्रतिशत दिव्यांगों के प्रमाण-पत्र बनाएं
सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र बनाने के लिए जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एसआरजी चिकित्सालय के अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर व्यापक कार्ययोजना बनाकर आगामी 7 दिनों में पंचायत समिति वार विशेष कैम्प आयोजित करते हुए शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र बनाने के निर्देश दिए ताकि सभी दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का लाभ मिल सके।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाएं
जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को फील्ड में जाकर आगामी तीन दिनों में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही गर्मी के मौसम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छाया-पानी की उचित व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
राजकीय कार्यालयों व चिकित्सा संस्थानों में छाया-पानी की रखें उचित व्यवस्था
गर्मी और लू-तापघात के मद्देनजर जिला कलक्टर ने हीट वेव से बचाव के लिए राजकीय कार्यालयों व चिकित्सा संस्थानों में एसी, कूलर, पंखे, छाया, पानी, विद्युत आदि की उचित व्यवस्थाओं के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधने तथा बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के भी निर्देश दिए।
वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने आगामी मानसून के दौरान जिले में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने हेतु जिला परिषद् व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानसून से पूर्व स्थान चिन्हित कर गड्डे करवाना एवं पर्याप्त मात्रा में पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-फाइल पेंडेंसी समाप्त करें तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुपालन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, आरयूआईडीपी, आरएसआरडीसी, जेवीवीएनएल एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.