जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

झालावाड़ : आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जल संसाधन विभाग कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में मुख्यतः मानसून पूर्व तैयारियों, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल आपूर्ति और विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गई।

बिजली व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश

बैठक में जिला कलक्टर ने सबसे पहले बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और हाल ही में आई आंधी व बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए बिजली के पोल और तारों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति शीघ्रातिशीघ्र बहाल की जाए और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।
हर घर तक पहुंचे पानी
पेयजल व्यवस्था को लेकर पीएचईडी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने जलापूर्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और आवश्यकता होने पर समयबद्ध रूप से टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने यह स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी चिकित्सक मरीजों को बाहरी दवा न लिखे। इस निर्देश की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए और उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
अंत में, जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने, जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मानसून को ध्यान में रखते हुए पूर्व तैयारी व सतर्कता आवश्यक है।
ई-गवर्नेंस पर विशेष जोर, सम्पर्क पोर्टल का समयबद्ध निस्तारण आवश्यक
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि ई-फाइल पेंडेंसी समाप्त करें तथा सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें। इसके अतिरिक्त उन्हांेने पशुपालन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, रसद, आरएसआरडीसी एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.