आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण करना सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

झालावाड़ : राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान को गति देने एवं अब तक किए गए पौधारोपण की समीक्षा हेतु बुधवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार आवंटित लक्ष्य एवं उनके विरूद्ध किए गए पौधारोपण एवं खोदे गए गड्डों की जानकारी लेते हुए आगामी दिनों में किए जाने वाले पौधारोपण के संबंध में एक्शन प्लान बनाकर जिला परिषद् में भिजवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को आगामी 15 दिन में उनको दिए गए लक्ष्यों के अनुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गड़डे करवाने हेतु नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला परिषद् का सहयोग लें। वहीं जिला कलक्टर ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा के लिए भी सभी विभागों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सभी राजकीय विद्यालयों में चारदीवारी में पौधारोपण करने निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उप वन संरक्षक सागर पंवार व जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा ने पौधों की उपलब्धता के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.