मानवाधिकारों पर लघु फिल्म प्रतियोगिता के लिए ऑनलाईन प्रविष्टियां आमंत्रित

झालावाड़ : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा वर्ष 2015 से मानवाधिकारों पर लघु फिल्म प्रतियोगिता प्रारम्भ की गई है। वर्ष 2025 में इसके 11वें संस्करण के लिए आम नागरिकों से चाहे वह किसी भी आयु वर्ग के हो, ऑन लाईन प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि लघु फिल्म प्रतियोगिता के तहत प्रथम, द्वितीय एव तृतीय सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए क्रमशः 2 लाख, 1 लाख 50 हजार व 1 लाख का पुरूस्कार, प्रमाण-पत्र व ट्राफी प्रदान की जाएगी। लघु फिल्म की अवधि न्यूनतम 3 मिनिट और अधिकतम 10 मिनिट होगी। प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथी 31 अगस्त 2025 है।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.