प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक बकानी में चलाया जा रहा स्वयंसेवक कैंप

झालावाड़ : प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा बकानी ब्लॉक के बकानी सेक्टर में गांव गांव में स्वयंसेवक कैंप चलकर कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों के साथ एक घंटा रोजाना हिंदी व गणित की गतिविधियां करवाई गई जिसमें स्वयं सेवक को शिक्षा के बदले EFE कोर्स करवाया जा रहा है  lइसमें बच्चों से शब्दकोश पर कार्य, गणित के सवाल देना, ध्वनि संबंधित खेल करवाना ,भाषा के खेल करवाना आदि गतिविधियां करवाई जाती है इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस प्रोग्राम में आईसीडीएस के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आनंद  सोनी व अनेक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रथम द्वारा कोई भी महिला ,बालिका दसवीं क्लास से कम पढ़ी-लिखी होने पर उसको राजस्थान स्टेट ओपन से कक्षा 10 की ऑनलाइन पढ़ाई निशुल्क करवाई जाएगी। यह जानकारी ब्लॉक , प्रथम प्रतिनिधि बालकिशन पाटीदार मनोहर नगर द्वारा दी गई।

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.