जिला कलक्टर की सख्त हिदायत: जलभराव क्षेत्रों की ओर न जाएं आमजन

झालावाड़ - जिले में हो रही अधिक वर्षा से झालावाड़ शहर सहित सम्पूर्ण जिले के नदी, तालाबों एवं नालों में उफान आ रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ स्वयं झालावाड़ शहर के जलभराव क्षेत्रों में पहुंचे और लोगों को ऐसे अति संवेदनशील स्थानों पर ना जाने के लिए समझाइश की। जिला कलक्टर राठौड़ ने सख्त रवैया अपनाते हुए गागरोन पुलिया पर आहू नदी के तेज बहाव को देखने आने वाले लोगों को रोका और दुबारा ना आने की हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने आने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान में ऐसे क्षेत्रों में जाना सही नहीं है इससे आकस्मिक घटना होने की आशंका है। जिला कलक्टर ने नया तालाब पर जाकर भी लोगों, महिलाओं एवं बच्चों को हटवाया और दुबारा नहीं आने की चेतावनी दी। साथ ही आसपास के दुकानदारों को भी आमजन को वहां नहीं रूकने देने हेतु निर्देशित किया। 
जलभराव, रपट एवं पुलियाओं पर न जाएं आमजन जिला कलक्टर आमजन से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में मौसम विभाग के अनुसार जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मद्देनजर जिले में तेज वर्षा जारी है। जिले के सभी बांध, नदी, तालाब उफान पर हैं। ऐसे में जिले की आमजनता किसी भी परिस्थिति में तेज बहाव एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। साथ ही नदी व पुलियाओं पर आ रहे उफान के उतरने का इंतजार करें उसके बाद ही पुलिया पार करें। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी पुलियाओं एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में पुलिस के जवानों व सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों को तैनात किया गया है ताकि आमजन को ऐसी जगहों पर जाने से रोका जा सके। 
 
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.