आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

झालावाड़ - मुख्यमंत्री ने प्रत्येक आंगनबाड़ी बहन को हस्तांतरित की 501 रुपए की उपहार स्वरूप राशि सुपोषण के लिए कार्य करने की दिलाई पोषण शपथ जिले की 2973 आंगनबाड़ी बहनों को हस्तांतरित की 14.89 लाख रुपए की उपहार राशि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम ‘‘मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बिड़ला ऑडिटोरियम में लगभग 12 सौ आंगनबाड़ी बहनों सहित वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों से 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनें शामिल हुई। इस दौरान प्रदेश की सभी 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को राखी के उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा ऑनलाईन बटन दबाकर 501 रुपए की राशि प्रत्येक को हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी बहनों को छाता एवं मिठाई वितरण भी किया गया।पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान के तहत आंगनबाड़ी बहन सम्मान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम पी.जी. कॉलेज के ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीसी के माध्यम से दिखाया गया एवं जिला कलक्टर द्वारा आंगनबाड़ी बहनों को सुपोषण के लिए कार्य करने हेतु पोषण शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिले की 2973 आंगनबाड़ी बहनों को डीबीटी के माध्यम से 14.89 लाख रुपए की उपहार राशि हस्तांतरित की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित इस दौरान प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना अंतर्गत माह अप्रैल 2023 से आज दिनांक तक सर्वाधिक लाभार्थियों का पंजीकरण कर लाभ दिलवाने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ममता मेघवाल, रेखा राठौर, उर्मिला कछावा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को पहनाई राखी इस दौरान जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को चिह्नित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा राखी पहनाई गई। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छाते व मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभु दयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी असनावर विकास प्रजापत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता विशम्भर सहाय,महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सत्यनारायण नावरिया, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शैलेष कुमार सहित अन्य अधिकारी एवम बड़ी संख्या में एलएस,आशा सहयोगिनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.