वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की निकाली लॉटरी

झालावाड़ - वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक चारण की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया अंतर्गत मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में कम्प्यूटर के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई। देवस्थान विभाग के प्रबंधक कमल अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कुल 1144 यात्रियों का चयन किया गया जिनमें 122 हवाई यात्रा व 1022 रेल यात्रा के लिए पात्र यात्री हैं। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा के लिए 4422 आवेदन में 6963 यात्रियों के लिए आवेदन किए गए थे। चयनित यात्रियों का यात्रा के दौरान सभी प्रकार का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को चिकित्सा,भोजन,पानी आदि की व्यापक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान देवस्थान विभाग के प्रबंधक कमल अग्रवाल, जिला पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक अंकुर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर - रमेश चन्द्र शर्मा
No Previous Comments found.