पर्यावरण संरक्षण व संयुक्त परिवार वर्तमान की आवश्यकता

झालावाड़ : विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या  मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय झालावाड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक  संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के तहत मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया l प्रधानाचार्य  केशुराम राम पाटीदार ने बताया कि संपूर्ण भारतवर्ष में मनाए जा रहे संघ के शताब्दी वर्ष  के उपलक्ष्य में व रानी दुर्गावती जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 203 मातृशक्ति उपस्थित रही l 
विद्यालय में कार्यरत दीदीयो द्वारा विद्यालय परिसर को जगह-जगह रंगोली बना कर व आकर्षक बंदरवार  लगाकर सजाया गया l कार्यक्रम की मुख्य वक्ता इनरव्हील क्लब ब्रज नगर झालावाड़ की अध्यक्ष ममता गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बोधन में जानकारी देते हुए बताया कि आज संपूर्ण  विश्व के सामने पर्यावरण प्रदूषण की चुनौती बनी हुई है l 
अतः आज हम सभी को संकल्प ले कर जाना है कि हम पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देंगे l 
लघु उद्योग भारती झालावाड़ की सचिव व कार्यक्रम की  अध्यक्ष  जया गुप्ता द्वारा कुटुंब प्रबोधन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया गया कि पाश्चात्य संस्कृति के अनुकरण के कारण हमारे संयुक्त  परिवार  टूट रहे है हम एकल परिवार की और बढ़ रहे हैं l 
बच्चों को केवल शिक्षित किया जा रहा है उनको  संस्कार भाव से वंचित किया जा रहा है इस अवसर पर विद्यालय द्वारा स्वदेशी जागरण पत्रक का विमोचन कर समस्त मातृशक्ति को स्वदेशी अपनाने का संकल्प  दिलाया गया तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने हर्षोल्लास से भाग लिया l  सप्तशक्ति संगम की जिला संयोजिका संध्या शर्मा ने उपस्थित मातृशक्ति  का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला l 
मंचासीन अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की प्रभारी कुसुम शर्मा द्वारा मंगल तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह देकर किया गया तथा कार्यक्रम में रेखा जैन ,संगीता राठौर,आशा कौशिक,शोभा मेवाडा,किरण कंवर,अंशु प्रजापति,अनिता शर्मा,उमा गौड़ तथा कार्यक्रम का संचालन  आशा शर्मा ने किया l

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.