बे मौसम हुई बरसात ने किसानों की चिंता बधाई खेतों में जमीन दोज हो गई फसले

बकानी : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम का बदला मिजाज शनिवार से ही बारिश का दौर झालावाड़ जिले मैं कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने से खेतों में कटी हुई फसले खराब हो गई किसानों का मानना है कि तेज आंधी में मथला दर बारिश में फैसले बिक जाने से बर्बाद हुई पहले से ही फसलों में फलाव नहीं आया जो बची थी उसने उसे भी बेमौसम हुई मूसलाधार बारिश ने बर्बाद कर दिया रविवार को 8 एमएम बारिश दर्ज की गई बकानी रटलाई भूमाडा रायपुर गरवाडा करल गांव बडाय नानोर देवर रेंपला थो बढ़िया कोटडा रानी बरखेड़ा कंकरिया मोतीपुरा समेत कई गांव के किसानों का मानना है कि बे मौसम हुई छम छम बारिश नए किसने की मेहनत पर पानी फेर दिया पूर्व में अतिवृष्टि से फसली खराब हो गई थी सरकार की ओर से अभी तक ना तो बीमा क्लेम हुआ मुआवजा की घोषणा की गई खेतों में हुए खराब को देखकर किसान खून के आंसू बहा रहा है किसानों ने बारिश होने से फसलों में हुए नुकसान पर सरकार की ओर आस लगाकर मुआवजा राशि की मांग की।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.