पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही एक तस्कर को किया गिरफ्तार

बकानी : जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने अवगत कराया की झालावाड़ जिले में चलाये जा रहे विशेष संगठित अपराधों की रोकथाम मादक पदार्थ धर पकड़ अभियान के अंतर्गत बकानी थाना माय टीम द्वारा मुखबिर के सूचना पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान बकानी में बिलाल मस्जिद के पास हबीब पठान की आरा मशीन के सामने एक मोटरसाइकिल के बैग में प्लास्टिक की थैली में सप्लाई हेतु राखी 26 गंजे की ओरिया कुल वजन 74 ग्राम जप्त कर मुलजिम आसिफ खान पुत्र हबीब खान जाती पठान मुसलमान उम्र 40 वर्ष निवासी कठला मोहल्ला बकानी पुलिस थाना बकानी जिला झालावाड़ को गिरफ्तार एक बिना नंबरी mblhar o5xh4k13719 को जप्त करने में सफलता अर्जित की।
जिला पुलिस अधीक्षक में बताया कि जिले में विशेष निगरानी एवं के विरुद्ध पुलिस मुख्यालय द्वारा संगठित अपराधों की रोकथाम घर पकड़ अभियान अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन एवं हर्ष राज खरीदा के सुपरविजन में थाना अधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर 6 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना मिलने पर कस्बा बकानी खा पठान कियारा मशीन के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल में अवैध मादक पदार्थ हो सकता है प्लास्टिक थैली में सप्लाई हेतु रखी गई 26 गांधी की पुड़िया जिसका वजन 74 ग्राम जप्त कर मुलजिम आसिफ खान पुत्र हबीब खान पठान जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी कठला मोहल्ला बकानी को गिरफ्तार किया मोटरसाइकिल जप्त की गई पुलिस द्वारा गठित टीम थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद मनोज कुमार कांस्टेबल एवं राकेश कुमार कांस्टेबल द्वारा विशेष कार्यवाही को अंतिम रूप प्रदान किया गया।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.