विकसित भारत -2047 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया

झालावाड़ : स्थानीय विद्यालय महर्षि संदीपन माध्यमिक स्कूल मौलक्या खुर्द मै विकसित भारत -2047 के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के भैय्या बहिनो ने उत्साह के साथ भाग लिया, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मै विकसित भारत 2047  चित्रकला प्रतियोगिता के जिला सहसंयोजक पूनमचंद शर्मा,  प्रधानाध्यापक लालचंद मेहर, रोशनसिंह लोधा, ईश्वरसिंह,रमेश भारती, रामबाबू वैष्णव, तुलसीराम राठौर रहे,प्रतियोगिता मै विद्यालय के कक्षा 8 से 10 तक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें वर्षा लोधा प्रथम स्थान पर रही, व द्वितीय स्थान पर पायल राठौर, तृतीय स्थान पर स्नेहा शर्मा व पलक शर्मा रही, प्रतियोगिता के माध्यम से विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया विषय को लेकर विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा l

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.