विराट हिंदू सम्मेलन नॉनोर गांव में शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा के साथ हुआ संपन्न
बकानी : बकानी पंचायत समिति क्षेत्र अंतर्गत नॉर गांव में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन बकानी मंडल के अंतर्गत नारनौल देवर बधाई देव खेड़ी और माया खेड़ी सहित शमीपत्त गांव के नागरिकों एवं महिलाओं ने भाग लिया
शोभायात्रा जल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई प्रभु श्री राम भगवान की आकर्षक झांकी ढोल नगाड़ों और धार्मिक जय घोष के साथ पूरे गांव नगर में भ्रमण करते हुए मंदिर चौक पहुंची जहां सामूहिक आरती का आयोजन संपन्न हुआ
हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख पूनम चंद्र राठौर उन्होंने राष्ट्र और हिंदू धर्म के प्रति त्याग और समर्पण की भावना पर विचार प्रकट किया राठौर ने सनातन हिंदू धर्म की प्राचीनता राष्ट्र सर्व प्रथम की भावना हाड़ी रानी और पन्नाधाय के बलिदान तथा पांच परिवर्तन जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किया
राष्ट्र सेविका समिति बकानी की नगर कार्यवाही का प्रियंका दीदी ने कुटुंब को प्रबोधन संबोधित किया उन्होंने पारिवारिक संस्कारों के महत्व पर जोर दिया कार्यक्रम में संत श्री रामेश्वर भारती और संत श्री मुनीशियानंद जी उपस्थित रहे मंच का संचालन बालू सिंह बोडाना द्वारा किया गया सम्मेलन के अंत में सामूहिक भोजन का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं सहित ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक भोज किया।
रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा

No Previous Comments found.