बसंत पंचमी महोत्सव पर मेडतवाल वैश्य समाज बकानी ने फलोदी माता की निकाली भव्य शोभायात्रा
बकानी : बसंत पंचमी महोत्सव पर हरिद्वार विश्व समाज ने मां फलोदी की भव्य शोभायात्रा नगर में निकली यह आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ समाज बंधुओ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी आयोजित किया गया फलोदी मांगलिक भवन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग और विभिन्न चौराहे से गुजरती हुई मां फलोदी के जयकारों के साथ नगर में निकाली गई नगर वासियों ऐंव विभिन्न संगठनों द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया समाज बंधु महिलाएं ने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़ों की मधुर धुन पर धार्मिक भजनों के साथ सामूहिक नृत्य किया श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प अर्पित कर मां फलोदी के जयकारे लगाए।
महा आरती का आयोजन उपरांत महाप्रसाद जी का वितरण किया गया समाज के पदाधिकारी युवाओं और मातृशक्ति का विशेष योगदान शोभायात्रा अंतर्गत देखने को मिला कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं का और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया है।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.