राजकीय बालिका प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सलावद को वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमौन्नत होने पर विद्यालय परिवार एवं छात्र

झालावाड : छात्राओं के द्वारा गांव में प्रभातफेरी बड़े हर्ष उल्लास से निकाली गई प्रभात फेरी को आहरण वितरण अधिकारी संजय कुमार नावरिया द्वारा रवाना किया गया प्रभात फेरी में बालिकाओं के द्वारा आगता रे आगता संस्कृत भाषा आगता के उद्घोष के साथ बड़ी धूमधाम से गांव में भ्रमण हुआ जिसमें सभी गांव वासियों के द्वारा छात्र-छात्राओं पर पुष्प वर्षा की गई स्थानीय विद्यालय को प्रवेशिका से वरिष्ठ उपाध्याय में क्रमौन्नत कराने में पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ,सलावदवासियो, पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है समस्त विद्यालय परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद आभार प्रकट किया गया जिनके द्वारा तन मन से क्रमोन्नत कराने में सहयोग प्रदान किया गया  क्रमोन्नत होने पर छात्राओं एवं गांववासियों को संस्कृत शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा साथ ही पास में ही रटलाई में संस्कृत महाविद्यालय होने के कारण संस्कृत की संपूर्ण शिक्षा सुगमता से प्राप्त हो सकेगी।

 

 

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.