तृतीय परख का परिणाम घोषित किया गया साथ ही प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त भैया/बहिनों को किया सम्मानित I

झालावाड : विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी श्री रामेश्वर आश्रम आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में तृतीय परख का परिणाम घोषित किया गया एवं प्रथम व द्वितीय स्थान भैया / बहिन को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया I विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत कुमार शर्मा द्वारा बताया की विद्यालय तृतीय परख का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिन को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया Iकार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरदार सिंह जी (सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सेक्टर सुपरवाईजर बकानी ) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष हंसराज जी गुप्ता (अध्यापक) रहे I अतिथि का स्वागत सत्कार विष्णु प्रसाद कारपेंटर और सीताराम सेन द्वारा किया गया I आगंतुक अतिथियों द्वारा भैया/बहिन का मार्गदर्शन किया एवं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया I परीक्षा परिणाम परीक्षा प्रभारी सीताराम सेन द्वारा घोषित किया गया I मुख्य अतिथि द्वारा भैया बहिन को बोर्ड परीक्षा के बारे में रखी जाने वाली सावधानियां एवं होने वाली त्रुटियों के बारे में अवगत करवाया गया I कार्यक्रम में मंच सञ्चालन एवं आभार गिरिराज शर्मा द्वारा किया गया I कार्यक्रम में सभी आचार्य दीदी उपस्थित रहें I
रिपोर्टर :रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.