सरपंच संघ का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न,जिला कलेक्टर ने की जिलेवासियों की सराहना।

झालावाड़ : फार्मर आईडी में राजस्थान में झालावाड़ जिला पहले नंबर पर चल रहा है उक्त कथन जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने सरपंच संघ द्वारा आयोजित मुकुंदरा रिसोर्ट में होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के पद से कहे,जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा है कि उनका जिले से काफी पुराना नाता है उन्होंने जिलेवासियों की भी सराहना करते हुवे डग तहसील की हृदय विदारक घटना का जिक्र करते हुवे नम्र गले से कहा कि प्रशासन के लाख प्रयासों व ग्रामीणों के भरपूर्व सहयोग के बावजूद हम अनहोनी को नहीं टाल सके,उन्होंने कहा कि इस जिले की एक ओर खासियत है कि यहां पर बिना पुलिस जाप्ते के भी अतिक्रमण हटाने सफलता अर्जित हो जाती हे, जिला कलेक्टर ने कहा हे कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ राजस्थान व जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ ने कहा कि जिला कलेक्टर राठौड़ से जिले का हर आदमी कार्यालय समय में कभी भी बिना पर्ची के मिल सकता है और जिला कलेक्टर मिलने वाले हर जिलेवासी की समस्या का तुरंत निदान कर उसको राहत पहुंचकर उसके चेहरे से गम के बादल हटाकर राहत की मुस्कान की बारिश के साथ उसको विदा करते हैं जिलेवासी बड़े ही खुशनसीब हे जो इनकी सेवाओं का लाभ ले रहे हे,सरपंच संघ अध्यक्ष ने कहा कि वो सरपंच संघ के लिए हमेशा तत्पर है उनकी पहली प्राथमिकता सरपंच संघ का हित है, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला परिषद के सीईओ शंभू दयाल मीणा ने कहा कि पंचायत के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी, ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि जो भी विकास के कार्यों की रूपरेखा का बनाकर लायेगे , विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा,सरपंच संघ द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में प्रशासक सरपंच संघ अध्यक्ष उकार सिंह बंजारा ,कमलेश पाटीदार, बालचंद पाटीदार, ईश्वर सिंह, हडमत सिंह, इंद्र सिंह,रघुनाथ सिंह,नाथू सिंह, प्रेम पाटीदार, पिंटू पाठक, रामनारायण, भगवान सिंह, नाथू सिंह, सुजान सिंह, रायसिंह, राघव सिंह, धर्मराज ,कमलेश, रोड़ी लाल , बलवंत सिंह ,विनोद कुमार,महावीर गौतम, ज्ञानचंद, विष्णु नागर, गोविंद मेहता, जगदीश मेहता, अर्जुन कुमार सुमन, देवराज सोलंकी, कमलेश मेहता,रामचंद्र गुर्जर, ओम सुमन, तेजपाल भील, सुरेश शर्मा, सत्यनारायण, सुरेश नायक,नमो मीणा, महेंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर सहित सैकड़ों सरपंच मौजूद रहे
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.