बाईपास रोड पर ताकेश्वर मंदिर बकानी के सामने के हैंडपंप में आ रही खराबी को सही करवाने की मांग

झालावाड़ : बाईपास रोड पर ताकेश्वर मंदिर बकानी के सामने के हैंडपंप में आ रही खराबी को सही करवाने की मांग को लेकर जलदाय विभाग बकानी की सहायक अभियंता भावना मेहरा को जन जागृति विकास समिति सचिव आशिक हुसैन नीलगर ने ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन में बताया कि इस हैंडपंप में बहुत देर में पानी आता है।इसके अंदर और पाइप डालने की जरूरत है।या अंदर कोई खराबी हो जो भी समस्या हो इसको सही करवाया जाएं हैंडपंप पर ग्रामीण व मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु पानी पीते है।वही मंदिर पर भी इसी हैंडपंप से पानी ले जाया जाता है।इसमें आ रही समस्या के हल होने से  ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को राहत मिलेंगी।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.