मॉडल स्कूल बकानी की प्रियंका मेहर 90.2% अंक प्राप्त करके ब्लॉक में प्रथम रही

झालावाड़ : मॉडल स्कूल बकानी की प्रियंका मेहर 90.2% अंक प्राप्त करके ब्लॉक में प्रथम रही मंगलवार को सीबीएसई नई दिल्ली के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए कस्बे में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बकानी में कक्षा 12 विज्ञान संकाय में 92.85% रहा मैं और कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 82.5% रहा प्रधानाचार्य सरदार सिंह कच्छावा ने बताया कि 12वीं में 90.2% के साथ प्रियंका मैहर ने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है एवं इसी प्रकार लोकेश लोधा ने 86.8% के साथ ब्लॉक में कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके अतिरिक्त कक्षा 12 में 
प्रियानी पालीवाल 82.8% श्रद्धा पाटीदार 79.8% प्रियांशी पाटीदार 78.8% विश्वास सुमन 78.4% एवं वर्षा  सास्था 76.6% अंक प्राप्त किए हैं कक्षा 10 में भावेश शर्मा 86.4% ,रविंद्र कुमार 83% ,अर्पित राठौड़ 79.2% ,यश कारपेंटर 75.6% अंक प्राप्त किए हैं उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माला एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा अतः में  प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की  कामना की।

रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.