प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी 5 जून को झालावाड़ दौरे पर
झालावाड़ : “वंदे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान” का करेंगे भव्य शुभारंभ, जल संरक्षण की अलख जगाने जुटेगा पूरा झालावाड़ - रैली, श्रमदान, दीपदान व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बनेगा साक्षी। राजस्थान सरकार की पहल पर जल संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए झालावाड़ जिले में 5 से 20 जून तक “वंदे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान” का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जल स्रोतों के संरक्षण, पुनरुद्धार और स्वच्छता के साथ-साथ जन भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी, जो ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री हैं, 5 जून को झालावाड़ के दौरे पर रहेंगे और इस ऐतिहासिक अभियान की शुरुआत करेंगे।
श्रमदान से लेकर दीपदान तक - जल संरक्षण का महोत्सव
जिला कलक्टर श्री अजय सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि 05 जून को प्रातः 8 बजे वंदे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान के तहत गोमती सागर तालाब, झालरापाटन पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात् द्वारिकाधीश मन्दिर से पीपली बाजार, चौपड़िया बाजार, सूर्य मन्दिर, सेठों का चौराहा, मण्डावर तिराहा, नगर पालिका चौराहा से पीपली बाजार होते हुए द्वारिकाधीश मन्दिर तक वंदे गंगा जल संरक्षण रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमजन, स्कूली छात्र-छात्राएं, समाजसेवी संगठनों और प्रशासनिक अधिकारीगण भाग लेंगे। इसके बाद गोमती सागर तालाब पर जलस्रोत पूजन, पीपल पूजा, कलश यात्रा और संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जहां जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।
समीक्षा बैठक एवं प्रेस वार्ता
मिनी सचिवालय के सभागार में प्रभारी मंत्री श्री देवासी की अध्यक्षता में 12 बजे जिले में बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं एवं वंदे गंगा अभियान के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक और इसके पश्चात प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।
शाम को दीपदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिन का समापन होगा श्री गौवर्धननाथ घाट, द्वारिकाधीश मंदिर झालरापाटन पर शाम 6.30 बजे से शुरू होने वाले दीपदान और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ। इस आयोजन का संयुक्त रूप से जिला प्रशासन, देवस्थान विभाग और श्री द्वारिकाधीश पूष्ठि भक्ति सत्संग समिति द्वारा संचालन किया जाएगा।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.