शिविर में आपसी सहमति से हुआ बंटवारा

झालावाड़ : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अन्तर्गत मंलगवार को तहसील पिड़ावा की ग्राम पंचायत नौलाई में शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में ईश्वर सिंह पुत्र दुल्हेसिंह, उमराव सिंह पुत्र मांगीलाल, डूंगर सिंह पुत्र मांगीलाल, तोफान सिंह पुत्र शिवलाल, बालूसिंह पुत्र मांगीलाल, भैरूसिंह पुत्र शिवलाल, मांगुसिंह पुत्र शिवलाल, मानकुंवर बाई पत्नी भगवान सिंह, मानसिंह पुत्र मांगीलाल रघुनाथ सिंह पुत्र दुलेसिंह के द्वारा ग्राम नौलाई खाता स. 223 खसरा न. 1301/394 कुल रकबा 3.4779 हे. आराजी के बंटवारा हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार पिड़ावा द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए राजस्व टीम के साथ प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर काश्तकारो में आपसी सहमति से बंटवारा करवाया गया। बंटवारा कराने पर लाभान्वित काश्तकारों के समस्त परिजनों द्वारा विधिक एवं अन्य कार्यवाहियो में खर्च होने वाले धन एवं समय की बचत होने एवं आपसी सौहार्द को बनाये रखने पर राजस्थान सरकार एवं जिला प्रशासन का शिविर आयोजित करने पर धन्यवाद दिया गया।

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.