शिविर में प्रार्थना पत्र देते ही हुआ समस्या का समाधान

झालावाड़ : पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के तहत मंगलवार को ग्राम पंचायत तीतरवासा में आयोजित शिविर में आवेदक कान्ता बाई पत्नि भवानीलाल जाति धाकड द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर खेत में बुआई हेतु रास्ते की मांग की गई। जिस पर शिविर प्रभारी तहसीलदार नरेन्द्र कुमार मीणा, नायब तहसीलदार हरिशंकर जांगिड द्वारा मय राजस्व टीम व मण्डल अध्यक्ष संतोष कुमारी तुरंत मौके पर पहुंचे। मौके पर सुजानसिंह के साथ प्रार्थिया कान्ता बाई को बुआई हेतु रास्ता खुलासा करवाने के लिए समझाईश की गई जिस पर सुजान सिंह द्वारा सहमति प्रकट कर रास्ते पर की गई पत्थर की कोट को जेसीबी से हटाकर रास्ता खुलासा कर दिया गया। रास्ता खुलासा होने पर प्रार्थिया कान्ता बाई द्वारा राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को शिविर लगाने हेतु कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया।

रिपोर्टर : रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.