गुरु वंदन चरण पूजन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक श्रद्धा से आयोजित किया गया

झालावाड़ : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सेवा प्रतिष्ठान संस्थान गुरुकुल के तत्वावधान मे पूज्यपाद स्वामी रामेश्वर आश्रम जी महाराज का गुरु वंदन चरण पूजन का कार्यक्रम समारोह पूर्वक श्रद्धा से आयोजित किया गया l
 समारोह के मुख्य अतिथि अजय सिंह राठौड़ जिला कलेक्टर झालावाड रहें  अध्यक्षता भाईसाब राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारणी सदस्य द्वारा की गई कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरु वंदन पूजन से किया गया आरती के पश्चात अतिथियों द्वारा गुरुकुल परिसर मे वृक्षारोपण किया गया ,तदोपरांत मंचिय कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत किया गया, आदर्श विद्या मंदिर के बालको द्वारा गुरु वंदना की गयी, पुरुषोत्तम घटिया द्वारा अतिथियों का परिचय देते हुए शाब्दिक स्वागत अभिन्दन किया।
उदबोधन के क्रम सर्व प्रथम कार्यक्रम के अध्यक्ष भाईसाब राजेंद्र जी ने कहा स्वामी जी सरल निरलोभी और मृदुभाषी रहें हैं उन्होंने अपने चरित्र के द्वारा व्यख्यान दिए हैं हमेशा ही पर सेवा मे जीवन व्यतीत किया वो वास्तविक संत थे जो महाराष्ट्र से आकर यहाँ शिक्षा की अलख जगाई और कभी मान प्रतिष्ठा की कामना नहीं की जिला कलेक्टर झालावाड़ अजय सिंह राठौड़  ने स्वामी जी की तुलना मंच के सामने पीपल के पेड़ से जो 100 साल से अधिक पुराना हैं औरबिना कुछ बोले सबको कुछ ना कुछ देता ही रहता हैं और  ऐसा ही एक वट वृक्ष स्वामी जी थे जिन्होंने क्षेत्र मे शिक्षा का प्रकाश फैलाया l आपने बताया की मनुष्य के लिए दो मुख्य गुरु होते हैं। 
पहली उसकी माँ और दूसरे शिक्षा गुरु  होते हैं हमें अच्छे गुरु की आवश्यकता रहती हैं  गुरु हजारों शिष्य का निर्माण कर देते हैं लेकिन अनेको शिष्य मिलकर भी एक अच्छे गुरु का निर्माण नहीं कर सकते हैं गुरु की विभिन्न श्रेणीयों को बताते हुए कहा की वास्तव मे हमें कोनसे गुरु की आवश्यकता हैं। 

रिपोर्टर : रमेश चन्द्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.